IND Vs AUS 2nd Test: दिल्ली का 'जंग' जीतते ही नया इतिहास रचेगा भारत, पहली बार हासिल करेगा ये 'रिकॉर्ड'
— Crystal Lambert
RAHULINFOR.COM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है
— Crystal Lambert
RAHULINFOR.COM
मौजूदा समय में भारत वनडे और टी20 इंटरनेशनल आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन टीम है और टेस्ट में भी नंबर वन टीम बनने के लिए उसे केवल एक जीत की दरकार है.
— Crystal Lambert
RAHULINFOR.COM
अब तक सिर्फ एक ही टीम कर पाईइंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही समय पर तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ दुनिया की नंबर-1 टीम बनने का रिकॉर्ड अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका के ही नाम है
— Crystal Lambert
RAHULINFOR.COM
साउथ अफ्रीका की टीम साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ दुनिया की नंबर वन टीम बनी थी.
— Crystal Lambert
RAHULINFOR.COM
साउथ अफ्रीका के बाद अब भारत के पास इस ‘अद्भुत रिकॉर्ड’ को हासिल करने का शानदार मौका है. हालांकि इसके लिए टीम को अपनी राजधानी में कंगारुओं को धूल चटानी होगी..